Delhi Corona third wave: CM Arvind Kejriwal बोले- हालात पर हमारी नजर | वनइंडिया हिंदी

2020-11-04 420

The third wave of Corona has started in Delhi. In view of the increasing cases of Corona, the Delhi government has appealed to the people to be more careful. CM Arvind Kejriwal said on Wednesday that this is the third wave of infection. He said that in view of the way the transition has progressed, all necessary steps are being taken and the government is monitoring the situation.

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि ये संक्रमण की तीसरी लहर है। उन्होंने कहा कि संक्रमण जिस तरह से बढ़ा है, उसको देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और सरकार हालात पर नजर रख रही है।

#Coronavirus #Delhicoronacase #ArvindKejriwal

Videos similaires